आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने की कार्रवाई, आरोपी ने अंडरवियर में छिपा रखा था 2.7 किलो सोना
Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : विदेशों से महंगी वस्तुएं बिना कस्टम ड्यूटी चुकाए भारत मे अवैध रूप से लाने की हमेशा से लोगों की इच्छा रहती है। एक गैर कानूनी होता है और तस्करी में गिना जाता है। दूसरी तरफ अंतरराष्टÑीय हवाई अड्डों पर कस्टम विभाग के अधिकारी मुस्तैद रहते हैं और लोगों की इस तरह की तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हैं।
ये टीमें समय-समय पर सोना, हीरे जवारात व नशीले पदार्थ की खेप जब्त करते रहते हैं जो विदेशों से आने वाले यात्री अपने सामान में छुपाकर भरत लाना चाहते हैं। ऐसी ही एक सफलता कस्टम विभाग के अधिकारियों ने इंदिरा गांधी अंतरराष्टÑीय हवाई अड्डे(आईजीआई) पर उस समय हासिल की जब दुबई से सोना लेकर पहुंचे युवक को कस्टम विभाग ने पकड़ा है। आरोपी भारत का रहने वाला है और वह अंडरवियर में दो किलो 700 ग्राम से ज्यादा सोना पेस्ट के रूप में लेकर आया था।
इतनी है जब्त किए गए सोने की कीमत
इस सोने की कीमत करीब एक करोड़ 81 लाख 35 हजार रुपये है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। कस्टम अधिकारी ने बताया कि दुबई की उड़ान में आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन पर एक भारतीय युवक पहुंचा था। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके अंडरवियर से दो पाउच बरामद हुए। पुलिस को शक था कि इन पाउच में सोने का पेस्ट है। जब पाउच को खोलकर देखा गया तो उससे पेस्ट के रूप में सोना बरामद हुआ। इस पेस्ट में चार सोने के टुकड़े भी बरामद हुए। दो किलो 723 ग्राम सोने की कीमक करीब एक करोड़ 81 लाख 35 हजार रुपये है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं आरोपित किसी गिरोह का सदस्य तो नहीं है।
ये भी पढ़ें : Delhi Political News : विस चुनाव में सीएम आवास को मुद्दा बनाएगा विपक्ष
ये भी पढ़ें : Delhi Assembly Election : अरविंद केजरीवाल ने शुरू किया चुनाव अभियान