Aaj Samaj (आज समाज),World Dragon Boat Championship, पानीपत : ब्रह्माकुमारीज के सिवाह स्थित उप सेवाकेंद्र पर विश्व ड्रैगन बोट चैंपियनशिप में गोल्ड व ब्रॉन्ज मेडल विजेता सतीश कादियान का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उल्लेखनीय है कि थाईलैंड के पटाया में 7 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक आयोजित हुई 16वीं विश्व ड्रैगन बोट चैंपियनशिप में सतीश कादियान ने दो किलोमीटर में गोल्ड और एक किलोमीटर में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। वहीं पावर लिफ्टिंग में भी सतीश ने स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर बहुत से गोल्ड, सिल्वर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए हैं। सतीश कादियान की इस उपलब्धि की खुशी में ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र पहुंचने पर ब्रह्माकुमारीज संस्थान के सदस्यों एवं ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

 

सतीश कादियान को राखी बांधते बीके मोनिका बहन।

 

आध्यात्म जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है

इस मौके पर सेवाकेंद्र संचालिका बीके मोनिका बहन ने सतीश कादियान को शॉल, स्मृति चिन्ह एवं प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ऐसे ही भारत देश का नाम रोशन करते रहने की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही बीके मोनिका बहन और नीतू बहन ने सतीश कादियान को रक्षाबंधन के पावन पर्व की बधाई देते हुए रक्षाबंधन के आध्यात्मिक रहस्य को स्पष्ट किया और उनको राखी भी बांधी। साथ ही अपने जीवन में किसी एक अच्छे गुण की धारणा और किसी अवगुण को छोड़ने का संकल्प भी कराया। सतीश कादियान ने कहा कि उन्हें यहां आकर एक सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव हुआ है। सतीश ने कहा कि आपकी सोच में अगर दृढ़ता है तो आप जीवन में कुछ भी हासिल कर सकते हो। आध्यात्म जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है, इसलिए आज के भागदौड़ भरे जीवन में जरूरी हो गया कि वक्त निकालकर मेडिटेशन करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में सेवाकेंद्र संचालिका बीके मोनिका बहन ने मेडिटेशन का अभ्यास कराया और उपस्थिजनों को प्रसाद वितरित किया।