Gold up by Rs 50 to Rs 38,698 per ten grams: सोना 50 रुपये बढ़कर 38,698 रुपये प्रति दस ग्राम पर

0
330

एजेंसी।नई दिल्ली। रुपये में कमजोरी और मजबूत वैश्विक रुख से सोमवार को दिल्ली में सोना 50 रुपये बढ़कर 38,698 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक , पिछले कारोबारी दिन में सोना 38,648 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी और वैश्विक स्तर पर ऊंची कीमतों से दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 50 रुपये बढ़ गया।
उन्होंने कहा कि दिन के कारोबार में रुपये अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले करीब 10 पैसे गिरकर चल रहा था। वहीं , चांदी भी 234 रुपये बढ़कर 45,460 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पहले शनिवार को चांदी 45,226 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में , सोना बढ़त के साथ 1,475.7 डॉलर प्रति औंस रहा जबकि चांदी तेजी के साथ 17 डॉलर प्रति औंस पर रही।