Gold stable, silver up by 400 rupees: सोना स्थिर, चांदी 400 रुपए उपर

0
263

शनिवार को सोने का भाव स्थिर रहा। डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती के चलते सोने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। जबकि चांदी की कीमत में चार सौ रुपए का उछाल रहा। चांदी की कीमत 47 हजार रुपये के स्तर पर पहुंच गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 39670 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर रहा। सोना बिटुर भी 39,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर टिका रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,200 के भाव पर स्थिर रही। चांदी वायदा 147 रुपये टूटकर 45,453 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 920 रुपये और 930 रुपये प्रति सैकड़ा के भाव पर टिके रहे।चांदी हाजिर 400 रुपए की उछाल लेकर 47 हजार रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।