सोना मंगलवार के भाव पर ही बुद्धवार को भी हुआ बंद
Gold Price Today (आज समाज), बिजनेस डेस्क : पिछले कई दिन से सोने के दाम लगातार बढ़त की तरफ अग्रसर थे। इसी के चलते मंगलवार को सोने ने अपना आल टाइम हाई दाम 94,150 को छूआ। वहीं बुधवार को पिछले कई माह में पहली बार हुआ की सोने के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ और यह अपने मंगलवार के दाम पर ही बंद हुआ। वहीं चांदी अपने मंगलवार के दाम से एक हजार रुपए टूटकर एक लाख, एक हजार पांच सौ रुपए पर बंद हुई जबकि मंगलवार को इसकी कीमत एक लाख दो हजार पांच सौ रुपए प्रति किलो थी।
अमेरिकी टैरिफ की चिंता का दिखा असर
अखिल भारतीय सरार्फा एसोसिएशन के अनुसार अमेरिकी टैरिफ की चिंताओं के बीच सोने की कीमतों में स्थिरता दिखी। इससे पहले मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्ध वाले सोने का भाव 2000 रुपये की बढ़त के साथ 94,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव बुधवार को 93,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर स्थिर रहा।
सोने के कारोबारियों के अनुसार अमेरिका के जवाबी टैरिफ के खतरे को देखते हुए आने वाले समय में सोने की कीमतों में तेजी दिख सकती है, क्योंकि दूसरी संपत्तियां उतार-चढ़ाव के दबाव में हैं। चांदी की कीमतें बुधवार को 1000 रुपये की गिरावट के साथ 1,01,500 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गई। चांदी मंगलवार को 1,02,500 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।
वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में मामूली इजाफा
दूसरी ओर, वैश्विक स्तर पर हाजिर सोना 0.11 प्रतिशत बढ़कर 3,116.86 डॉलर प्रति औंस हो गया। इसके अलावा, जून डिलीवरी के लिए कॉमेक्स सोना वायदा 3,149.30 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। इस बीच, एशियाई बाजार में हाजिर चांदी 0.52 प्रतिशत बढ़कर 33.87 डॉलर प्रति औंस हो गई।