Gold-Silver Price 12 July Update, (आज समाज), नई दिल्ली: सोने-चांदी की कीमतों में इस सप्ताह प्रतिदिन उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। कभी दोनों धातुओं के दाम बढ़ रहे हैं तो कभी इनकी कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। आज भी सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। सोना जहां आज यानी 12 जुलाई को लगभग 150 रुपए लुढ़का है, वहीं चांदी में करीब 500 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है।

इतने प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा सोना

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज 5 अगस्त की वायदा डिलीवरी वाला सोना 138 रुपए की गिरावट के साथ 73173 रुपए के डे लो प्राइस पर कारोबार कर रहा है, जबकि 4 अक्टूबर की वायदा डिलीवरी वाला सोना 113 रुपए की गिरावट के बाद 73608 रुपए प्रति 10 ग्राम के रेट पर ट्रेड कर रहा है।

  • 11 जुलाई यानी पिछले कल एमसीएक्स पर 5 अगस्त की फ्यूचर डिलीवरी वाला गोल्ड 73311 रुपए प्रति 10 ग्राम के रेट पर क्लोज हुआ था, जबकि 4 अक्टूबर की वायदा डिलीवरी वाला सोना 73721 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

इतने प्रति किलो के भाव पर व्यापार कर रही चांदी

चांदी की कीमतों में भी एमसीएक्स पर आज 5 सितंबर की वायदा डिलीवरी वाली चांदी 568 रुपए कमजोर होकर 93622 रुपए प्रति किलो के भाव पर व्यापार कर रही है, जबकि 5 दिसंबर की फ्यूचर डिलीवरी वाली सिल्वर 472 रुपए लुढ़क कर 96386 रुपए प्रति किलो के रेट पर ट्रेड कर रही है।

  • 11 जुलाई यानी पिछले कल एमसीएक्स पर 5 सितंबर की वायदा डिलीवरी वाली चांदी 94190 रुपए प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी, जबकि 5 दिसंबर की वायदा डिलीवरी वाली चांदी 96858 रुपए के प्रति किलो के रेट पर क्लोज हुई थी।