Gold Silver Rate Today 25 Feb : सोने चांदी की कीमतों में गिरावट जारी, जानिए अब कितना है 10 ग्राम गोल्ड का दाम

0
440
Gold Silver Rate Today 25 Feb

आज समाज डिजिटल, Gold Silver Rate Today 25 Feb : कमजोर ग्लोबल ट्रेंड के चलते सोने और चांदी की कीमत भारतीय सर्राफा बाजार में भी फिर से कम हुई है। 10 ग्राम सोना सस्ता होकर 55,840 रुपये (Gold Price) का हो गया है जबकि एक किलो चांदी के रेट भी कम होकर 64,517 रुपये हो गए हैं।

ऐसे में यदि आप इन दिनों ज्यूलरी बनाने का प्लान बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है। इससे पहले राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में वीरवार को सोने का भाव 80 रुपये की गिरावट के साथ 55,840 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,920 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 80 रुपये की कमी के साथ 55,840 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं चांदी की कीमत 767 रुपये की कमी के साथ 64,517 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,820 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी कमी के साथ 21।17 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

मिस्ड कॉल से जानिए अपने शहर में लेटेस्ट दाम

बता दें कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं। (Silver Price Today)

कैसे तय होते हैं सोने चांदी के रेट

उल्लेखनीय है कि भारत में सोने चांदी की कीमत वायदा बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब से तय होती है। जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है। हालांकि, ये सेंट्रल प्राइज होता है। इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है और फिर उसको फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चार्ज लगाकर बेचता है।

ये भी पढ़ें : भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे हफ्ते भारी गिरावट, 5.68 अरब डॉलर घटकर हुआ 561.27 अरब डॉलर, आगे क्या होगा

ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy A34 5G और Samsung Galaxy A54 5G का फर्स्ट लुक आउट

ये भी पढ़ें : ट्विटर ने भारत में अपने 3 में से 2 ऑफिस को किया बंद, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

ये भी पढ़ें : YouTube की कमान अब नील मोहन के हाथ, जानिए YouTube के नए सीईओ के बारे में

Connect With Us: Twitter Facebook