Gold, silver prices steady in Delhi : दिल्ली सरार्फा बाजार में सोने, चांदी की कीमतें स्थिर

0
370

नयी दिल्ली। दिल्ली सरार्फा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 34,870 रुपये प्रति दस ग्राम एवं चांदी का 38,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित रहा। अखिल भारतीय सरार्फा संघ ने यह जानकारी दी। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना गिरावट के साथ 1,391.39 डॉलर प्रति औंस एवं चांदी 15.07 डॉलर प्रति औंस पर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिन्स) तपन पटेल ने कहा, ”अमेरिका और चीन द्वारा व्यापार वार्ता फिर से शुरू होने के बाद वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों पर दबाव देखने को मिला। मजबूत डॉलर सूचकांक और शेयर बाजारों में सकारात्मक माहौल का असर भी सोने के भाव पर देखने को मिला।” अखिल भारतीय सरार्फा संघ के मुताबिक, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 34,870 रुपये और 34,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 27,300 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रही। मंगलवार को सोना में 600 रुपये की गिरावट दर्ज की गयी थी। इस बीच, चांदी हाजिर 38,900 रुपये प्रति किलोग्राम जबकि साप्ताहिक डिलिवरी चांदी 34 रुपये की बढ़त के साथ 38,034 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 81,000 रुपये और 82,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा।