नई दिल्ली। शुक्रवार की सुबह शेयर बाजार में सक्रिट लगा। बाजार के खुलते ही भारी गिरावाट देखने को मिली थी हालांकि बाद में बाजार संभल गया। बाजार में गिरावाट के साथ ही सोने में भी गिरावाट देखने को मिली। दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 1,430 रुपये की गिरावट के साथ 43,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही नरमी के साथ 43,000 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 1,500 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 32,500 रुपये प्रति इकाई पर आ गई। चांदी हाजिर 2,983 रुपये लुढ़ककर 43,855 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी वायदा 2,460 रुपये टूटकर 42,883 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली 10-10 रुपये टूटकर क्रमश: 960 रुपये और 970 रुपये प्रति इकाई के भाव पर स्थिर रहे।
आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम 43,170 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम 43,000 रुपये
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम 43,855 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम 42,883 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई 960 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई 970 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम 32,500 रुपये