Gold Silver Price Today सोने और चांदी के भाव में आयी गिरावट, खरीदने का सुनहरा मौका

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली: 

Gold Silver Price Today :  आज का दिन सोना चांदी के खरीदने के लिए सबसे अच्छा दिन है। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को भारतीय सर्राफा बाजार में सोना चांदी के भाव में गिरावट दर्ज हुई है। एमसीएक्स पर मंगलवार को 24 कैरेट वाले सोने में प्रति 10 ग्राम 0.04 फीसदी गिरावट आई है, जबकि 999 शुद्धता वाली 1 किलो चांदी पर 0.28 फीसदी कमी आई है। आज 999 शुद्धता वाला 10 प्रतिग्राम सोना का भाव भारतीय सर्राफा बाजार में 47,900 रुपए पर कारोबार कर रहा है। वहीं, 999 शुद्धता वाली 1 किलो चांदी 61,723 रुपये पर आ गई है।

इस तरह चेक करते हैं सोने की शुद्धता Gold Silver Price Today

Gold Silver Price Today

अगर आपको सर्राफा बाजार में सोना की शुद्धता चेक करने है तो इसका केवल एक ही तरीका होता है और वह है हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान। इन निशानों के जारिए ही आप सोना की शुद्धता को पहचान सकते हैं, जो आपको ज्वैलर्स सोना दे रहा है वह असली है या नहीं। इसमें 1 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का स्‍केल होता है। अगर 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट के सोने पर 875, 18 कैरेट के सोने पर 750, 14 कैरेट सोने पर 585 और 24 कैरेट सोने पर 999 लिखा होता है।

फोन पर भी जान सकते हैं सोना चांदी के भाव Gold Silver Price Today

देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है। आप अपने शहर सोने की कीमत मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं।

Also Read : AAP Declare CM Candidate आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरे के लिए भगवंत मान का नाम तय

Connect With Us : Twitter Facebook