उम्मीद से बेहतर आया सीपीआई डेटा, सोने चांदी चमके, रूपया भी 27 पैसे की तेजी के साथ बंद

0
679
Gold Silver Price Today 14 April

आज समाज डिजिटल, Gold Silver Price Today 14 April : सोने और चांदी की कीमतों में बीते दिन जोरदार तेजी आई है। इस कारण उम्मीद से बेहतर भारतीय और अमेरिकी सीपीआई डेटा को माना जा रहा है। अमेरिका में बैंक संकट के कारण मुद्रास्फीति में कमी आई, जिससे आज सुबह के सौदों में सोने की कीमतों में खरीदारी देखी गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून 2023 के लिए सोने का वायदा अनुबंध 123 प्रति 10 ग्राम बढ़ा और सुबह के सत्र में 60,751 के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद दोपहर तक सोने का रेट और मजबूत हो गया।

वहीं दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरूवार को सोना 340 रुपये महंगा होकर 61,280 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. चांदी भी 1,110 रुपये की तेजी के साथ 77,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी का कहना है कि दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत 340 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़कर 61,280 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. विदेशी बाजार में भी सोना और चांदी तेजी के दामों में तेजी देखी गई. सोना 2,027 डॉलर प्रति औंस और 25.61 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था।

रुपया 27 पैसे की तेजी के साथ बंद

विदेशी बाजार में अमेरिकी करेंसी की कमजोरी को देखते हुए गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे की तेजी के साथ 81.84  पर बंद हुआ। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी करेंसी के मुकाबले 81.99 पर खुली और अंत में ग्रीनबैक के मुकाबले 81.84 पर बंद हुई। कारोबार के दौरान रुपया डॉलर के मुकाबले 81.83 के ऊपरी और 82.01 के निचले स्तर को छुआ। बुधवार को अमेरिकी करेंसी के मुकाबले रुपया 82.11 पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें : बजट में आएगा Tecno Camon 20 स्मार्टफोन, 8GB रैम और 32MP का फ्रंट कैमरा

ये भी पढ़ें : मार्च में पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री 4.7 प्रतिशत बढ़ी, 2,92,030 यूनिट बिकी

Connect With Us: Twitter Facebook