आज समाज डिजिटल, (Gold Silver Price Today 11 March) : सोने की कीमतों में एक बार फिर से उछाल आता दिख रहा है। शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 395 रुपये की बढ़त के साथ 55,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,145 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। जानकारी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रीसियस मेटल की कीमतों में मजबूती के बीच सोने के भाव में उछाल देखने को मिल रहा है।
हालांकि चांदी के दाम में गिरावट आई है। दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी की कीमत 115 रुपये टूटकर 62,095 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी (कमोडिटीज) ने कहा कि आज दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत 395 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 55,540 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। विदेशी बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,833 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं गिरावट के साथ चांदी 20.09 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेडिंग कर रही थी। (Gold Silver Rate Today)
इस बाबत मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी (कमोडिटी रिसर्च) ने कहा कि सोने की कीमत में वृद्धि दर्ज की गई है। डॉलर और यूएस बॉन्ड यील्ड में नरमी आई है। आंकड़ों पर नजर दौड़ाए तो पता चलता है कि अमेरिकी बेरोजगारों ने उम्मीद से ज्यादा साप्ताहिक भत्ते का दावा किया है। इन दावों से संभावना जताई जा रही है कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व दरों में नरमी दिखा सकती है।
घर बैठे जानिए अपने शहर में लेटेस्ट दाम
बता दें कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं। (Silver Price Today)
कैसे तय होते हैं सोने चांदी के रेट
उल्लेखनीय है कि भारत में सोने चांदी की कीमत वायदा बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब से तय होती है। जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है। हालांकि, ये सेंट्रल प्राइज होता है। इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है और फिर उसको फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चार्ज लगाकर बेचता है।
ये भी पढ़ें : लगातार चौथे सप्ताह देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट, 32.5 करोड़ डॉलर घटकर 560.942 अरब डॉलर रह गया
ये भी पढ़ें : 19 साल के बाद टाटा ग्रुप ला रहा IPO, Tata Technologies ने सेबी के पास जमा करवाए ड्राफ्ट पेपर
ये भी पढ़ें : Google ने बंद किए चीन, रूस और ईरान से जुड़े 7500 से अधिक यू-ट्यूब चैनल, जानिए वजह