Gold Silver Price 6 April सोने और चांदी खरीदने का सुनहरे अवसर, जानिए कितने प्राइस पर कर रहे ट्रेंड

0
441
Gold Silver Price 6 April

Gold Silver Price 6 April सोने और चांदी खरीदने का सुनहरे अवसर, जानिए कितने प्राइस पर कर रहे ट्रेंड

आज समाज डिजिटल , नई दिल्ली : 

Gold Silver Price 6 April : अगर आप इन दिनों सोने-चांदी के आभूषण खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके बेहतरीन समय है। क्योंकि बीते दो सत्रों की गिरावट के बाद सोने के दाम में बुधवार को भी कोई बदलाव नहीं आया वहीं चांदी की बात की जाए तो दाम एक बार फिर टूट गया। एमसीएक्स पर सोने की कीमत बिना बदलाव के 51,370 रुपए प्रति दस ग्राम पर रही, जबकि चांदी के दाम में 0.22 फीसदी की कमी आई है। इसके बाद चांदी का भाव टूटकर 66,050 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है।

सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग

Gold-Silver Price Update

ज्वैलरी 24 कैरेट सोने से नहीं बनती है। ज्वैलरी के लिए ज्यादातर 22 कैरेट से लेकर 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल अधिक होता है। (Gold Silver Price 6 April ) सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग होता। जैसे 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है। इससे सोने की शुद्धता की जानकारी मिलती है।

गोल्ड खरीदते समय हॉलमार्क का रखें ध्यान

Gold-Silver Price Update

जानकारी के लिए बता दें कि सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखाना चाहिए। ग्राहकों को हॉलमार्क देखकर ही (Gold Silver Price Update 6 April) सोने के गहनों की खरीदारी करनी चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है।

एक मिस्ड काल पर जान सकते हैं ताजा भाव

वैसे सोने-चांदी की कीमतों में प्रतिदिन बदलाव होते हैं। वहीं इन पर उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज भी बदलते रहते हैं। ऐसे में यदि आप घर बैठे अपने शहर की सोने-चांदी की कीमतों के दाम पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।  

Also Read : आईपीएल मैच के दौरान किस कर रहा था कपल, कैमरामैन ने किया कैद, वायरल हो रहे अब मजेदार मीम्स