Today Gold-Silver Price, (आज समाज), नई दिल्ली: अगर, आप सोने या चांदी की खरीदारी करने जा रहे हैं, तो आपको यह कम दाम पर मिलेगा। भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत 68713 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। 29 जुलाई यानी बीते कल सोने के शाम के भाव की तुलना में यह 67 रुपए कम है। वहीं चांदी का भाव 81616 रुपए प्रति किलो हो गया है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले चांदी के भाव में 29 जुलाई से 576 रुपये की कमी आई है।

29 जुलाई को इतनी थी कीमत

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स के अनुसार 29 जुलाई की शाम को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 68800 रुपए थी। 30 जुलाई को 999 वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 68713 रुपये हो गई है। 29 जुलाई की शाम को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 82192 रुपये थी। 30 जुलाई को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 81616 रुपये हो गई है।

995 शुद्धता वाले सोने की कीमत

30 जुलाई यानी आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 68438 रुपए हो गई है। 916 शुद्धता वाले सोने की कीमत 62941 रुपए हो गई है। 750 शुद्धता वाले सोने की कीमत 51535 रुपए हो गई है। 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत 40197 रुपए हो गई है।