Gold Silver Price 16 December : सोने चांदी के दामों में भारी गिरावट, ज्यूलरी शॉप्स पर उमड़ी भीड़

0
627
Gold Silver Price 16 December

आज समाज डिजिटल, Gold Silver Price 16 December : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन जहां एक ओर शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है, वहीं सोने चांदी के दामों में भी गिरावट देखने को मिली है।

सोने की कीमत 54 हजार से 53 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है. वहीं, चांदी का भाव 66 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक बनी हुई है। राष्ट्रीय स्तर पर आज 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 53885 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का भाव 66307 रुपये है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, गुरुवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 53894 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह 53885 रुपये तक आ गया है। Gold इन दिनों उच्चतम स्तर से करीब 4,400 रुपये सस्ते में बिक रहा है। अगर आपने अब सोने की खरीदारी नहीं तो फिर आपको पछताना पड़ सकता है, क्योंकि आने वाले दिनों में सोने के रेट काफी भिड़ सकते हैं।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 22 कैरेट सोने का रेट 50,730 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के दाम 53,270 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया जा रहा हैं। बीते दिन गुरुवार को 22 कैरेट सोना 51,130 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक्री, जबकि 24 कैरेट सोना कल 53,690 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका।

यानी सोने के रेट में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है। चांदी भोपाल के सराफा बाजार में बुधवार को 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक्र रही थी। आज 72,700 के दाम पर बिकेगी।

मिस्ड कॉल से पता करें लेटस्ट दाम

यदि आप अपने शहर में लेटस्ट सोने चांदी के भाव पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ एक एसएमएस करना होगा। दरअसल, सोने-चांदी की कीमतों में लगभग रोज बदलाव होते हैं। इन पर उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज भी बदलते रहते हैं। ऐसे में यदि आप घर बैठे अपने शहर की सोने-चांदी की कीमतों के दाम पता करना चाहते हैं तो 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।

सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग

ज्वैलरी 24 कैरेट सोने से नहीं बनती है। ज्वैलरी के लिए ज्यादातर 22 कैरेट से लेकर 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल अधिक होता है। सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग होता। जैसे 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है। इससे सोने की शुद्धता की जानकारी मिलती है।

बता दें कि सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखाना चाहिए। ग्राहकों को हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदारी करनी चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो आॅफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है।

कैसे तय होती है सोने की कीमत

ज्यादातर सोने की ज्वेलरी 22 कैरेट में बनती है। इसी के आधार पर ज्वैलरी की कीमत भी तय होती है। गोल्ड ज्वेलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है। मान लो यदि 24 कैरेट सोने का रेट 50,000 रुपए है। बाजार में इसे खरीदने जाते हैं तो 22 कैरेट सोने का दाम (50000/24)x22=45833.30 रुपए होगा। ऐसे ही 18 कैरेट गोल्ड की कीमत भी तय होगी (50000/24)x18=37500 इसके अलावा मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी अलग से लगाए जाते हैं।

ये भी पढ़ें : iPhone 14 पर मिल रहा इतना डिस्काउंट, जानकार झूम उठेंगे आप

ये भी पढ़ें : Auto Expo 2023 में इन इलेक्ट्रिक कारों पर रहेगी सबकी निगाहें, सभी का मकसद कम खर्च में ज्यादा रेंज देना

ये भी पढ़ें : Samsung Holiday Sale : 20000 से भी ज्यादा बचत का मौका, Galaxy Z Flip 4 और Z Fold 4 पर मिल रहा 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट

Connect With Us: Twitter Facebook