Gold Silver Price 14 March 2022 सोने और चांदी के दामों में मामूली गिरावट, जानिए आज के रेट्स
आज समाज डिजिटल , नई दिल्ली :
Gold Silver Price 14 March 2022 : उतार चढ़ाव के बीच आज सोने और चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गयी। वहीं रेट हाइक की आशंका के चलते अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड तेजी देखने को मिली। (Gold Silver Price 14 March 2022) यूक्रेन और रूस के बीच वार्ता का एक और दौर आज होगा क्योंकि कूटनीति के माध्यम से संकट को हल करने के अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों ने गति पकड़ी है।
हाजिर सोना 0.7% गिरकर 1,971.77 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। बीते कई दिनों से सोने और चांदी के दामों में जारी तेजी पर सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को ब्रेक लग गया और दोनों कीमती धातुओं के दाम बुरी तरह टूट गए।
बीते दिनों 55 हजार के स्तर तक उछाल
बीते दिनों 55 हजार के स्तर तक उछाल भरने के बाद आज सोना एक बार फिर टूटकर 52 हजार के स्तर पर आ गया। सोना ही नहीं, बल्कि चांदी भी 70 हजार के स्तर पर आ गई। (Gold Silver Price 14 March 2022) आज सोने की कीमत 0.25 फीसदी फिसलकर 52,748 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई। वहीं चांदी में आज 0.50 फीसदी की गिरावट आई है और इसके साथ ही यह कीमती धातु 70, 015 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।
गोल्ड खरीदते समय हॉलमार्क का रखें ध्यान
जानकारी के लिए बता दें कि सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखाना चाहिए। ग्राहकों को हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदारी करनी चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है।
Also Read : बिजली वितरण में 17वें स्थान से 5वें नम्बर पर आया हरियाणा