Gold Silver Price 14 December : सोने-चांदी के दामों में भारी गिरावट, शादियों के सीजन में आभूषण बनवाने वालों की हो गई बल्ले बल्ले

0
548
Gold Silver Price 14 December

आज समाज डिजिटल, Gold Silver Price 14 December : आज कल शादियों का सीजन चल रहा है और इसी कारण ज्यूलरी शॉप्स पर काफी भीड़ देखी जा सकती है। लेकिन आज हम आपको बता दें कि सोने चांदी के दामों में भारी गिरावट आई है जिससे इन दिनों सोने चांदी के आभूषण बनवाने वालों के चेहरे पर खुशी आ गई है। बाजारों से सोना खरीदने का यह सुनहरा मौका है, क्योंकि कीमत उच्चतम स्तर से करीब 4,800 रुपये कम दर्ज की जा रही है।

भारतीय सर्राफा मार्केट में सोना-चांदी के भाव में काफी उथल-पुथल मची हुई है, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर काफी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अगर आपने सोना अब नहीं खरीदा तो फिर पछताना पड़ सकता है, क्योंकि जानकारों के अनुसार आने वाले दिनों में दाम काफी बढ़ सकते हैं।

सोना 122 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बढ़ा। जबकि चांदी के भाव में 139 रुपये प्रति किलो की दर से महंग हुई है। इस बाद सोना 54000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर दर्ज किया गया है। चांदी 67200 रुपये प्रति किलो के करीब बंद हुई। हालांकि अब भी लोगों के पास सोना 2100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 12800 प्रति किलो से भी कम खरीदारी करने का मौका है।

24 से 14 कैरेट सोने का रेट (Gold Silver Price 14 December)

भारतीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को 24 कैरेट वाला सोना 122 महंगा होकर 54030 रुपये में बिकता नजर आया। 23 कैरेट वाला सोना 121 रुपया महंगा होकर 53814 रुपये दर्ज किया गया। 22 कैरेट वाला सोना 112 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 49491 रुपये दर्ज किया गया।

18 कैरेट वाला सस्ता 91 रुपया महंगा होकर 40522 रुपये में बिकता नजर आया। 14 कैरेट वाला सोना 71 रुपये महंगा होकर 31607 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। दिल्ली से मुंबई और लखनऊ तक आप बहुत कम कीमत में सोने की खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं।

एसएमएस से जानिए सोने के ताजा रेट

भारतीय सर्राफा मार्केट में अगर आप सोना खरदीने की सोच रहे हैं तो फिर यह सुनहरा मौका है। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं।

कुछ ही देर में एसएमएस के जरिये दाम की जानकारी मिल जाएगी। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें : 5G Sevice In Apple : कंपनी ने की घोषणा, जानिए कैसे करें आईफोन में 5जी सर्विस को एक्टिवेट  

Samsung Galaxy M04 : सैमसंग लाई 10 हजार से कम कीमत वाला स्मार्टफोन, इस दिन से भारत में शुरू होगी बिक्री

Connect With Us: Twitter Facebook