Nirmala Sitharaman Finance Minister,नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश कर रही हैं. ये वित्त मंत्री का लगातार 7वां बजट है. वित्त मंत्री ने सबसे पहले मंत्रालय पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचीं, जहां राष्ट्रपति ने उन्हें दही-चीनी खिलाई. इसके बाद वह संसद भवन पहुंचीं. संसद भवन में कैबिनेट ने बजट को मंजूरी दी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कई बड़े ऐलान किए हैं. बजट में किए गए ऐलान के अनुसार कैंसर की दवाएं, सोना, मोबाइल फोन सस्ते होंगे. साथ ही बजट में निर्मला सीतारमण ने प्लैटिनम पर शुल्क घटाकर 6.4 फीसदी करने का ऐलान किया है.

ये चीजें हुई सस्ती

  • कैंसर की 3 दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटा दी गई है, जिसके बाद अब इनकी कीमतों में गिरावट दर्ज होगी.
  • एक्स-रे मशीन से कस्टम ड्यूटी हटा दी गई है.
  • भारत में तीन गुना मोबाइल प्रोडक्शन बढ़ गया है. इससे मोबाइल फोन और चार्जर सस्ते होंगे.
  • सोलर पैनल सस्ते हुए हैं.
  • सोना-चांदी से बनी ज्वेलरी सस्ती होगी. साथ ही साथ प्लेटिनम और तांबे से बना सामान सस्ता होगा.
  • चमड़े से बने सामान की कीमत में गिरावट आएगी.
  • मछली सस्ती होगी.
  • 25 जरूरी मिनरल्स पर सीमा शुल्क नहीं लगाया जाएगा.