Gold Silver Latest Price Today सोने के दामों में मामूली बढ़त जानिए आज का रेट्स

0
612
Gold Silver Latest Price Today

Gold Silver Latest Price Today सोने के दामों में मामूली बढ़त जानिए आज का रेट्स

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली

Gold Silver Latest Price Today : सोने और चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी रहता है, सोने की कीमत 48 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई है जबकि चांदी की कीमत 62 हजार रुपये प्रति किलो से ऊपर है। हालांकि आज शुक्रवार को सोने की कीमत में मामूली इज़ाफ़ा देखने को मिला है। (Gold Silver Latest Price Today) बुलियन मार्केट में सोने का भाव 48,900 रुपये के ऊपर है। जबकि चांदी के भाव में 546 रुपये प्रति किलो का उछाल देखने को मिला है। सोना आज महज 1 रुपये चढ़कर 48,902 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

24 कैरेट सोने का भाव आज इस प्रकार

24 कैरेट सोने का भाव 48,902 रुपये पर ओपन हुआ है। कल गुरुवार को सरार्फा बाजार में सोने का दाम (Gold Price) 48,901 रुपये पर बंद हुआ था। (Gold Silver Latest Price Today) आज दाम में 1 रुपये की बढ़ोतरी हुई है । 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 48,706 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 44,794 रुपये रहा। (Gold Silver Price Today)

Gold Silver Price Today 9 February 2022

वहीं, 18 कैरेट का भाव 36,677 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 28,608 रुपये रहा। वहीं, चांदी (Silver) 62,279 रुपये किलो पर खुली है।(Gold Silver Latest Price Today) विशेषज्ञों के मुताबिक सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। कमजोर डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट के कारण सोने की कीमतों में ऊपरी व्यापारिक सीमा बनी हुई है।

कैसे तय होती है गोल्ड प्राइस

ज्यादातर सोने की ज्वेलरी 22 कैरेट में बनती है। इसी के आधार पर ज्वैलरी की कीमत भी तय होती है। गोल्ड ज्वेलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है।(Gold Silver Latest Price Today)  गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत X सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है। सोने की ज्वेलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का जीएसटी लगता है। (Gold Silver Price)

गोल्ड खरीदते समय रखें इस बात का ध्यान

Gold Silver Price Today 24 January 2022

जानकारी के लिए बता दें कि सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखाना चाहिए। ग्राहकों को हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदारी करनी चाहिए। (Gold Silver Latest Price Today) हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है।

सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग

Investment In Digital Gold

ज्वैलरी 24 कैरेट सोने से नहीं बनती है। ज्वैलरी के लिए ज्यादातर 22 कैरेट से लेकर 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल अधिक होता है। सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग होता। जैसे 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है। इससे सोने की शुद्धता की जानकारी मिलती है।

Also Read : हिजाब मामले में सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से किया इनकार, कहा- इसे राष्ट्रीय स्तर का मुद्दा न बनाएं