बंद मकान से सोने-चांदी के आभूषण व हजारों की नोटों की माला चोरी

0
404
Karnal News An iPhone and thirty thousand rupees were stolen from the house
Karnal News An iPhone and thirty thousand rupees were stolen from the house

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला महेंद्रगढ़ के गांव रसूलपुर में एक बंद पड़े मकान में दिनदहाड़े चोरों ने सोना-चांदी के आभूषण और हजारों रुपए की नोटों की माला चुरा ली। कनीना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

अनुपस्थिति के दौरान चोरी की वारदात

गांव रसूलपुर निवासी सुधीर कुमार ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसके गांव के पैतृक घर में उसके माता-पिता अकेले रहते हैं, लेकिन बीती 23 अक्टूबर से घर पर कोई नहीं था तथा घर में ताले लगे हुए थे। उसके माता-पिता की अनुपस्थिति के दौरान चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। जब बीती 28 अक्टूबर को दोपहर बाद घर पर पहुंचे तब चोरी की घटना का पता चला। जब घर का सामान चेक किया तो पता लगा कि 1 सोने की अंगूठी, 2 चांदी की अंगूठी, 2 नोटो की माला 11000 रुपए की, पांच छोटी माला 500 रुपए की, दो नाक की सोने की बाली तथा कुछ कपड़े इत्यादि पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना शायद बीते 26 अक्टूबर दोपहर 3:30 बजे के बाद की बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें :29 वा ज़िला राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाषण में राहुल ने प्राप्त किया दूसरा स्थान

ये भी पढ़ें :रक्त दान का एक अनूठा आयोजन जिसमें सभी रक्त दाता केवल महिलाएँ व लड़कियाँ थी

ये भी पढ़ें: सफाई कर्मचारियों ने जिला पुलिस प्रशासन पर वाहन चोरी का लगाया आरोप

Connect With Us: Twitter Facebook