आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली :
Gold Silvar Price Update 23 March 2022 : उतार चढ़ाव के बीच आज बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में उछाल आया है। ऐसे में गोल्ड और सिल्वर खरीदने वालों के लिए सुनहरा अवसर है, साथ ही ऐसे लोग भी जो सोने में निवेश करने का सोच रहे हैं तो उनके पास भी अच्छा मौका है। (Gold Silvar Price Update 23 March 2022) 22 कैरेट सोने के दाम 48,420 रुपए प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट सोने के दाम 50,840 रुपए प्रति 10 ग्राम हैं । वहीं अगर बात करें चांदी कि तो मंगलवार तक जो चांदी 72,500 रुपये किलो बिक रही थी, वहीं आज बुधवार रुपये 73,400 के हिसाब से बिक रही है ।
ज्वैलरी 24 कैरेट सोने से नहीं बनती है। ज्वैलरी के लिए ज्यादातर 22 कैरेट से लेकर 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल अधिक होता है। (Gold Silvar Price Update 23 March 2022) सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग होता। जैसे 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है। इससे सोने की शुद्धता की जानकारी मिलती है।
जानकारी के लिए बता दें कि सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखाना चाहिए। ग्राहकों को हॉलमार्क देखकर ही (Gold Silvar Price Update 23 March 2022) सोने के गहनों की खरीदारी करनी चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है।
Also Read : भ्रष्टाचार के मामले में मेरा कोई सगा नही, दोषी नहीं बख्शा जाएगा
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने भगेशवरी, जय श्री, मालपोश…
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग द्वारा…
(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का जल्द निपटारा करें और…
24 जनवरी को नई अनाज मंडी में होगा अंतिम पूर्वाभ्यास (Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। दादरी…
Chandigarh news: यमुनानगर : पंजाबी ओटीटी प्लेटफार्म की फिल्म 'गुरमुख द आइ विटनेस' का प्रीमियर…
(POCO M7 Pro) क्या आप किफायती कीमत में स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं? अगर हां,…