आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
राजधानी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में शुक्रवार को हथियार बंद बदमाश वारदात करने में विफल रहे। इन बदमाशों का इरादा मुथूट फाइनेंस कंपनी के वाल्ट में रखा सोना लूटने का था मगर मैनेजर की सूझबूझ से बदमाश वारदात को अंजाम नहीं दे पाए। राजेश देव डीसीपी क्राइम ब्रांच ने बताया कि दिल्ली के प्रीत विहार में मुथूट फाइनेंस का एक ऑफिस है, सुबह ऑफिस खुलते ही वहां दो युवक आए थोड़ी देर बाद दो और युवक वहां आ गए। इसके बाद इन्होंने हथियार निकाल लिए और ऑफिस के कर्मचारियों से वॉल्ट की चाभी छीन ली और वहां जो सोना रखा गया था उसे निकालने की कोशिश करने लगे।
अलार्म बजते ही हथियार और बाइक छोड़कर भाग गए बदमाश
उन्होंने बताया कि इसी दौरान वहां जो मैनेजर थे, उन्होंने सूझबूझ से अलार्म बटन को दबाया। अलार्म बजते ही चारों युवक भाग खड़े हुए। इसके बाद कंपनी की ओर से थाने में शिकायत दी गई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली। इस मामले में चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से 4 हथियार और 2 बाइक बरामद की गई है। फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत