Gold rose Rs 190 to Rs 42,020 per ten grams: सोना 190 रुपये चढ़कर 42,020 रुपये प्रति दस ग्राम

0
269

नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 190 रुपये चढ़कर 42,020 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 41,850 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये की बढ़त में 31,000 रुपये पर रही। चांदी हाजिर 100 रुपये की गिरावट के साथ 47,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी वायदा 23 रुपये फिसलकर 46,057 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 970 रुपये और 980 रुपये प्रति इकाई पर अपरिवर्तित रहे।

सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम 42,020 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम 41,850 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम 47,450 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम 46,057 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई 970 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई 980 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम 31,000 रुपये