सोने की कीमत ने लगाया नया आल टाइम हाई, 96,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंची कीमत

Gold Price (आज समाज), बिजनेस डेस्क : बीता सप्ताह विश्व भर के बाजारों के लिए उथल-पुथल भरा रहा। एक तरफ जहां अमेरिका की नई टैरिफ पॉलिसी के चलते दुनिया भर के शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले तीन दिन गिरावट का दौर दिखाई दिया तो वहीं अंतिम दो दिन बड़ी तेजी आई।

इसका कारण साफ था अमेरिका द्वारा नई टैरिफ दरों में 90 दिन की अस्थाई रोक लगाना। वहीं सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन में सोन की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखी गई। शुक्रवार को सोने की कीमतों में रिकॉर्ड 6250 रुपए की तेजी देखी गई और यह बढ़कर अपने अभी तक के आॅल टाइम हाई यानि 96,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। यह अभी तक का सोने की कीमतों का रिकॉर्ड है। दूसरी तरफ विशेषज्ञ यह अंदाजा लगा रहे हैं कि जल्द ही सोने की कीमत एक लाख रुपए के स्तर को पार कर सकती है।

क्यों बढ़ी सोने की कीमत

ज्ञात रहे कि लगातार पांच दिन तक सोने की कीमतों में गिरावट का दौर जारी रहा। मगर शुक्रवार को सोने की कीमतों में अप्रत्याशित रूप से तेजी देखी गई। स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की भारी मांग के कारण शुक्रवार को दिल्ली में सोने की कीमतों में बड़ा उछाल दिखा। सोने का भाव 6,250 रुपये की तेजी के साथ 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। अखिल भारतीय सरार्फा संघ ने इसकी पुष्टि की है।

अमेरिका और चीन के बीच तनाव है वजह

विश्लेषकों के अनुसार अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ने से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग बढ़ने से वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने से घरेलू कीमतों में तेजी आई। बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 90,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चार दिनों की तेज गिरावट के बाद 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 6,250 रुपए की तेजी के साथ 96,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। पिछले सत्र में इसका भाव 89,750 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

चांदी में भी 2300 रुपए की तेजी

चांदी की कीमत भी वैश्विक रुख के अनुरूप 2,300 रुपये की जोरदार तेजी के साथ 95,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत 93,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 3,237.39 डॉलर प्रति औंस की नई ऊंचाई पर पहुंच गया, लेकिन बाद में यह गिरकर 3,222.04 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इसके अतिरिक्त, एशियाई बाजार में कॉमेक्स सोना वायदा 3,249.16 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया।

ये भी पढ़ें : US-China Tariff War : अमेरिका-चीन टैरिफ नीति से अमेरिकी उपभोक्ता डरे