नई दिल्ली। कोरोना वायरस का खौफ लोगों देखने को मिल रहा है। इसी धमक अब भारत में भी देखी जा रही है। कोरोना वायरस की वजह से शेयर बाजार टूटा हुआ है। जबकि सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच स्थानीय बाजार में लगातार तीसरे दिन सोने की चमक बढ़ी है। सोना स्टैंडर्ड 1,400 रुपये चमककर 44,870 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। सोना बिटुर भी इतनी ही की तेजी के साथ 44,700 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 300 रुपये की बढ़त में 31,500 रुपये प्रति इकाई पर पहुंच गई।
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम 44,870 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम 44,700 रुपये
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम 47,700 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम 45,290 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई 970 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई 980 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम 31,500 रुपये
चांदी हाजिर 1,250 रुपये की बढ़त के साथ 47,700 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चांदी वायदा भी 440 रुपये मजबूत होकर 45,290 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली 10-10 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 970 रुपये और 980 रुपये प्रति इकाई पर पहुंच गए।