नई दिल्ली। सोने के दाम आसमान छू रहे हैं। नित नए रिकार्डबना रहा है सोने का दाम। आज भी सोने नेइतिहास रचा औश्र सरार्फा बाजारों में 24 कैरेट सोना 366 रुपये महंगा होकर 48600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका। सोने का यह दाम अब तक का सबसे अधिक रेट बताया जा रहा है। मार्केट में ज्वैलर्स एसोसियएश के अनुसार जून में ही गोल्ड 999 का र ेट 26 जून को 48234 प्रति दस ग्रमा रहा तो वहीं दो दिनों के अंतर में ही यह रेट 48600 रुपए प्रति दस ग्राम पहुंच गया। जबक चांदी का दाम 48285 प्रति दस ग्राम से आज 48614 रुपए प्रति दस ग्राम पहुंच गया। वहीं आज 23 कैरेट सोने का भाव भी 364 कम चढ़क 48405 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि 22 कैरेट सोने का मूल्य अब 336 रुपये महंगा होकर 44518 और 18 कैरेट का 36450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हो गया है। वहीं चांदी भी 329 रुपये प्रति किलोग्राम मजबूत हुई है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.