नई दिल्ली। सोने की कीमत दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। कोरोना काल में निवेशकों की ओर से सोने में निवेश किया जा रहा है। इस समय निवेशकों द्वारा सोना सुरक्षित निवेश माना जाता है। अतंराष्ट्रीय कीमतों मेंसोने के उछाल देखा जा रहा है। सोने और चांदी की अंतराष्ट्रीय कीमतोंउपर जा रही है।सुबह 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 431 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल कर 53708 रुपये पर खुला। गुरुवार को यह 53277 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं आज चांदी फिर से अपने रंग में दिखी। एक दिन की गिरावट के बाद शुक्रावार को चांदी 2005 रुपये प्रति किलो उछल कर 63765 रुपये पर खुली। गुरुवार को यह 61760 रुपये पर बंद हुई थी। दुनियाभर में फैले कोरोना संकट के बाद से सोने की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिली है। इससे पहले गुरुवार को सोना 53138 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था.।