नई दिल्ली। दिल्ली सरार्फा बाजार में शुक्रवार को ग्राहकी नरम पड़ने से सोना 140 रुपये टूटकर 38,330 रुपये प्रति दस ग्राम पर और चाँदी 290 रुपये फिसलकर 44,010 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। विदेशी बाजारों में सोने में तेजी रही, लेकिन रुपये की मजबूती के कारण स्थानीय बाजार पर उसका असर नहीं दिखा। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, वहाँ सोना हाजिर 1.20 डॉलर चमककर 1,503.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। अक्टूबर का अमेरिकी सोना वायदा 4.10 डॉलर की बढ़त में 1,507.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध से पीली धातु 1,500 डॉलर प्रति औंस के ऊपर बनी हुई है। अंतरार्ष्ट्रीय बाजरों में चाँदी हाजिर 0.09 डॉलर मजबूत होकर 17.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 140 रुपये की नरमी के साथ 38,330 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। सोना बिटुर भी इतना ही टूटकर 38,160 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी 28,500 रुपये पर टिकी रही। चाँदी हाजिर 290 रुपये की गिरावट में 44,010 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चाँदी वायदा 765 रुपये लुढ़ककर 43,065 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्कों की माँग आने से सिक्का लिवाली और बिकवाली एक-एक हजार रुपये की बढ़त में क्रमश: 88 हजार और 89 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर पहुँच गये।

दिल्ली सरार्फा बाजार में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 38,330 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 38,160 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 44,010 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 43,065 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 88,000 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 89,000 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 28,500 रुपये