Gold Price Update: आसमान पर सोने के दाम, फिर भी न गवाएं खरीदने का मौका, 41664 में खरीदें 10 ग्राम

0
175
Gold Price Update आसमान पर सोने के दाम, फिर भी न गवाएं खरीदने का मौका, 41664 में खरीदें 10 ग्राम
Gold Price Update: आसमान पर सोने के दाम, फिर भी न गवाएं खरीदने का मौका, 41664 में खरीदें 10 ग्राम

Today Gold Rate, (आज समाज), नई दिल्ली: सर्राफा बाजारों में सोने की लगातार बढ़ती कीमतों से आम लोगों का बजट बिगड़ना लाजिमी है। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन भी सोने की कीमतों में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे हर किसी के चेहरे पर उदासी नजर आ रही है। यदि आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो बिल्कुल समय खराब ना करें, क्योंकि बार-बार ऐसे आफर नहीं आते हैं।

सभी कैरेट वाले गोल्ड का रेट

सोना खरीदने से पहले हम ग्राहकों को सभी कैरेट वाले गोल्ड का रेट बताने जा रहे हैं, जो किसी सुनहरे आॅफर की तरह है। इसलिए जरूरी है कि आप ध्यान से हमारे आर्टिकल में रेट जान लें। भारतीय सर्राफा बाजारों में सोना खरीदने से पहले यहां हम आपको 14 से 24 कैरेट तक का ताजा भाव बताने जा रहे हैं।

इस कैरेट का सोना प्रति दस ग्राम पड़ेगा 41664 रुपए में

मार्केट में 999 प्योरिटी (24 कैरेट) वाले सोने की कीमत इन दिनों 71391 रुपए प्रति तोला है। वहीं 995 प्योरिटी यानी 23 कैरेट वाले गोल्ड का रेट 71105 रुपए प्रति दस ग्राम है। 916 प्योरिटी(22 कैरेट) वाले सोने का भाव 65394 रुपए प्रति तोला में दर्ज किया जा रहा है। इसके अलावा 750 प्योरिटी (18 कैरेट) वाले सोने की कीमत 53543 रुपए प्रति तोला में दर्ज की गई। वहीं मार्केट में 585 प्योरिटी (14 कैरेट) वाले सोने का रेट 41664 रुपए प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया, जो किसी सुनहरे आफर से कम नहीं है।

चांदी के रेट में भी आज काफी बढ़ोतरी

चांदी के रेट में भी आज काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई। मार्केट में चांदी का रेट 87043 रुपए प्रति किलो पर दर्ज की गई। देशभर के सरार्फा बाजारों में आईबीजेए की ओर से जारी किए गए रेट ही मान्य माने जाते हैं। राज्य में टैक्स के हिसाब से सोने के रेट आईबीजेए से कुछ महंगे दर्ज किए जाते हैं। इसिलए अगर आपने आईबीजेए पर सोने के रेट देखे और मार्केट में मंहगे हैं तो असमंजस में ना पड़े। इसकी वजह कि टैक्स लगने के हिसाब से महानगरों और नगरों में कीमतें काफी बढ़ जाती हैं।