Latest Gold Rates, (आज समाज), नई दिल्ली: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को भी सोना-चांदी के रेट में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली। इस वजह से खरीदारी को लेकर लोगों के चेहरे पर निराशा रही। यदि आप भी सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो बिल्कुल देर न करें, क्योंकि हम आपको यहां एक ऐसा आफर बता रहे हैं जिसके हिसाब से खरीदारी करके पैसे बचाए जा सकते हैं।

999 प्योरिटी वाला गोल्ड भी महंगा

मार्केट में 999 प्योरिटी वाला गोल्ड भी काफी महंगा बिक रहा है। जानकारों के अनुसार, आपने जल्द गोल्ड नहीं खरीदा तो फिर फिर पछतावा करना होगा। सर्राफा बाजारों में 999 प्योरिटी(24 कैरेट) वाले गोल्ड का रेट 71835 रुपए प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया जा रहा है।

इसके अलावा मार्केट में 995 प्योरिटी यानी 23 कैरेट वाले सोने का भाव 71547 रुपए प्रति तोला में बिक रहे हैं, जो किसी बढ़िया आफर की तरह है। साथ ही 916 प्योरिटी वाले सोने का रेट 65801 रुपए प्रति दस ग्राम है जो किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं है।

18 कैरेट वाले सोने के भाव

मार्केट में 750 प्योरिटी(18 कैरेट) वाला सोना भी 53876 रुपएप्रति दस ग्राम पर बिक रहा है। सर्राफा बाजार में 585 प्योरिटी (14 कैरेट) वाले सोने की कीमत 42024 रुपए प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करती दिख रही है। वहीं, चांदी के भाव में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह आप 88000 रुपए प्रति किलो में खरीदकर घर ला सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप सोना खरीदने में बिल्कुल भी देरी नहीं करें।

घर बैठे इस तरह जाने सोने का ताजा भाव

सोना खरीदने से पहले आप घर बैठे ही सोने का ताजा भाव जान सकते हैं, जिससे आपकी सब परेशानियां खत्म हो जाएंगी। एक मिस्ड कॉल के जरिए भी आप सोने का ताजा भाव चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए नंबर 8955664433 पर कॉल करने की जरूरत होगी।

आईबीजेए पर जारी किए रेट देशभर में होते हैं मान्य

मिस्ड कॉल के कुछ ही देर के बाद आपको एसएमएस के जरिए रेट पता लग जाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि ibja पर जारी किए गए रेट देशभर में मान्य होते हैं। हालांकि, टैक्स बढ़ने की वजह से सोने की कीमते काफी बढ़ जाती हैं।