अमेरिकी आर्थिक विशेषज्ञों ने जताई चिंता, जल्द 3500 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पहुंच सकती हैं कीमतें
Gold Price Today (आज समाज), बिजनेस डेस्क : पिछले एक साल से सोने की कीमतें न केवल भारतीय बाजार बल्कि वैश्विक बाजार में भी तेजी से ऊपर जा रही हैं। भारतीय बाजार में तो सोने की कीमतों ने पिछले एक साल की अवधि के दौरान 35 प्रतिशत से अधिक की तेजी हासिल की है। दूसरी तरफ सर्राफा बाजार के जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में भी सोने की कीमतों में तेजी जारी रहेगी। यदि उनकी बात सच साबित होती है तो सोना जल्द ही एक लाख रुपए के स्तर को छू सकता है।
इस तरह छू सकती हैं 3500 डॉलर का आंकड़ा
अगर सोने की गैर-वाणिज्यिक खरीद में 10 प्रतिशत की वृद्धि होती है, तो अगले 18 महीनों में इसकी कीमतें संभावित रूप से 16% तक बढ़कर 3,500 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती हैं। बैंक आॅफ अमेरिका ने अपनी एक रिसर्च रिपोर्ट में यह दावा किया है। इसके साथ ही बैंक आॅफ अमेरिका ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में यह भी बताया है कि आरबीआई अप्रैल में होने वाली अपनी मौद्रिक नीति समिति की बैठक में एक बार फिर रेपो रेट घटा सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार सोने में निवेश की मामूली वृद्धि भी इस साल सोने की कीमतों पर बड़ा असर डाल सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर निवेश की मांग में सिर्फ 1 प्रतिशत की वृद्धि होती है, तो 2025 में सोना औसतन 3,000 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है।
एक अप्रैल 2024 को साने का दाम था 68,420 प्रति 10 ग्राम
सोना चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 23,730 रुपये या 35 फीसदी महंगा हुआ है। एक अप्रैल, 2024 को यह 68,420 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बंद हुआ था। कोटक सिक्योरिटीज के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप के वाहन आयात शुल्क और यूरोपीय संघ-कनाडा के खिलाफ टैरिफ को लेकर चेतावनी ने सुरक्षित निवेश की मांग को तेज कर दिया। वैश्विक स्तर पर तनाव और केंद्रीय बैंक की मजबूत खरीद के कारण इस महीने सोने की कीमतों में करीब 8.2 फीसदी की वृद्धि हुई है।
ये भी पढ़ें : RBI Foundation Day : आरबीआई आज मनाएगा अपना स्थापना दिवस
ये भी पढ़ें : India’s Foreign Debt : देश पर बढ़ रहा विदेशी ऋण भार