Gold Price Change : निरतर बढ़ रहे है सोने के भाव जाने , प्रति तोला भाव

0
62
Gold Price Change : निरतर बढ़ रहे है सोने के भाव जाने , प्रति तोला भाव
Gold Price Change : निरतर बढ़ रहे है सोने के भाव जाने , प्रति तोला भाव

Gold Price Change :  आज यानी 10 मार्च 2025 को सोने के भाव में गिरावट लगभग ना के बराबर। सोने के भाव निरतर बढ़ते जा रहे है। सोने और चांदी की कीमतों में बदल दिन प्रतिदिन होते रहते है पर गिरावट की सम्भावना काम ही रहती है। अगर आप भी सोना या चांदी खरदीना चाहते है जाने भाव।

24 कैरेट सोने की कीमत 86059 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 86932 रुपये पर पहुंच गई है। वहीं, चांदी का भाव आज 96634 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट के भाव बताते हैं:-

सोने का ताजा भाव 

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 शुद्धता वाला सोना 85588 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, 916 (22 कैरेट) शुद्धता वाले सोने की कीमत 78714 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

इसके अलावा 750 शुद्धता वाले 18 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 64449 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 585 शुद्धता वाले 14 कैरेट सोने की कीमत 50270 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 96634 रुपये प्रति किलोग्राम है।

इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं है। कृपया ध्यान दें कि आभूषण खरीदते समय सोने का रेट अधिक होता है, क्योंकि इसमें टैक्स शामिल होता है।

दिल्ली में सोने की कीमत

22 कैरेट सोने का भाव – 80,540 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट सोने का भाव – 87,850 रुपये प्रति 10 ग्राम

कोलकाता में सोने का भाव

22 कैरेट सोने का भाव – 80,390 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट सोने का भाव – 87,850 रुपये प्रति 10 ग्राम

चेन्नई में सोने का भाव

22 कैरेट सोने का भाव – 80,390 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट सोने का भाव – 87,850 रुपये प्रति 10 ग्राम

मुंबई में सोने का भाव

22 कैरेट सोने का भाव – 80,390 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट सोने का भाव – 87,850 रुपये प्रति 10 ग्राम

 

यह भी पढ़ें : Business Ideas : कौनसा व्यवसाय शुरू करे, जिससे हो मुनाफा ही मुनाफा