चांदी में भी आई 200 रुपए प्रति किलो की तेजी
Gold-Silver Price Today (आज समाज), बिजनेस डेस्क : बुधवार की भांति गुरुवार को भी दोनों कीमती धातुओं में तेजी का रुख देखा गया। भारतीय बाजार में सोना एक बार फिर से भाव खाते हुए 91 हजारी हो गया। अखिल भारतीय सरार्फा एसोसिएशन के अनुसार दिल्ली में सोना 365 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त के साथ 91,050 रुपये के भाव पर पहुंच गया।
बुधवार को 99.9 प्रतिशत की शुद्धता वाला सोना 90,685 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। 99.5 प्रतिशत की शुद्धता वाले सोने का भाव 365 रुपये चढ़कर 90, 600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर अप्रैल डिलीवरी सोने का वायदा भाव 828 रुपये या 0.94 प्रतिशत बढ़कर 88,466 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गया।
चांदी की कीमत यहां पर पहुंची
चांदी की कीमत भी 200 रुपए बढ़कर 1,01,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। बुधवार को चांदी की कीमत 1,01,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। विशेषज्ञ का मानना है कि दोनों कीमती धातुओं के दाम में तेजी के पीछे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से बुधवार को घोषित नए आॅटो टैरिफ के बाद वैश्विक जोखिम धारणा बढ़ना है। इसके चलते विशेषकर सोने के दाम में तेजी दर्ज की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 34.77 डॉलर या 1.15 प्रतिशत बढ़कर 3,054.05 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गया।
यह भी माना जा रहा मूल्य वृद्धि का कारण
सरार्फा कारोबारियों का मानना है कि हाल ही में हुए नुकसान के बाद खुदरा विक्रेताओं की ताजा खरीदारी से सोने की कीमतों में सुधार हुआ। उन्होंने कहा कि मजबूत वैश्विक रुझानों ने भी धारणा को प्रभावित किया। हमारे देश में सोने को हमेशा ही भरोसेमंद और मजबूत जरिया माना जाता है जिसमें हम निवेश करने में दिलचस्पी दिखाते हैं। सोने में निवेश उस समय ज्यादा बढ़ जाता है महंगाई बढ़ रही हो।