Gold Medal In Kudo Competition
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
Gold Medal In Kudo Competition :महेंद्रगढ़ स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल की चौथी कक्षा के छात्र सिद्धार्थ लांबा ने नेशनल कुडो कॉम्पिटीशन में स्वर्णपदक प्राप्त कर राज्य का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रवक्ता रमेश कुमार झा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के जबली क्यार स्थित एलआर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी कॉलेज में 12वें नेशनल ऑफिसियल कुडो टूनार्मेंट का आयोजन किया था।
READ ALSO : सोने चांदी के दामों में आज आई मामूली गिरावट : Gold Price 17 February 2022
अंडर 11 आयु वर्ग में दिखाया दम Siddharth got the Gold Model
इसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल महेंद्रगढ़ की कक्षा चौथी में पढ़ने वाले सिद्धार्थ लांबा ने अंडर 11 आयु वर्ग में अपनी दमदार प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। महेंद्रगढ़ के बारड़ा गांव के रहने वाले सिद्धार्थ के ताऊ और एथलीट कोच हेमंत लांबा ने बताया कि इसके बाद 17 फरवरी को सेकेंड नेशनल कुडो फेडरेशन कप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें छात्र सिद्धार्थ अपनी प्रतिभा का परचम लहराएगा। अवगत हो कि इससे पूर्व हरियाणा स्कूल गेम्स 2021 के तत्वावधान में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में सिद्धार्थ ने अपनी अदम्य प्रतिभा का परिचय देते हुए गोल्ड मेडल को अपने नाम किया था।
सभी ने सिद्धार्थ को दी बधाई won the Gold Model in the National Kudo
हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कुडो प्रतियोगिता में सिद्धार्थ ने हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया तथा स्वर्ण पदक प्राप्त कर राज्य का नाम रोशन किया। छात्र की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन के साथ छात्र के दादा मुख्तार सिंह लांबा एवं दादी कमला देवी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Gold Medal In Kudo Competition
READ ALSO : नामधारी संगत का भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन : Protest Against BJP Government