संजीव कौशिक, रोहतक:
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ टैक्नोलोजी एवं इंजीनियरिंग के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थी नजीम खान ने आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 63 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।

शिक्षा के साथ-साथ खेल में शानदार प्रदर्शन

यूआईईटी निदेशक प्रो. युद्धवीर सिंह तथा सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्राध्यापकों ने विद्यार्थी नजीम खान को इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रो. युद्धवीर सिंह ने कहा कि यूआईईटी के विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जो संस्थान के लिए गौरव की बात है। विद्यार्थी नजीम खान ने फाइनल देशभक्त यूनिवर्सिटी, पंजाब के रोहित को हराते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता डा. राममनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी, अयोध्या में आयोजित की गई थी।

ये भी पढ़ें : केजरीवाल की हिमाचल में हुंकार, बोले- जयराम ने मेरे पेपर से नकल मारी
ये भी पढ़ें : हरियाणा-पंजाब सहित कई राज्यों में क्यों हुई बिजली गुल, गहराएगा संकट, ये हैं कारण