पांवटा साहिब के आईटीबीपी जवान मंजीत सिंह ने घुड़सवारी में झटका स्वर्ण पदक Gold Medal in Horse Riding

0
340
Gold Medal in Horse Riding

Gold Medal in Horse Riding

रमेश पहाड़िया,पांवटा साहिब:

Gold Medal in Horse Riding: पंचकूला के आईटीबीपी प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भानू में अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में आईटीबीपी जवान पांवटा साहिब निवासी मंजीत सिंह ने दो स्वर्ण पदक व एक कांस्य पदक जीत कर गुरु की नगरी का नाम रोशन किया है।(Gold Medal in Horse Riding) पांवटा साहिब के पातलियों निवासी बॉबी संधू ने बताया कि भाई मंजीत सिंह आईटीबीपी में सेवारत है।

राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में 605 खिलाडिय़ों ने 298 घोड़ों के साथ लिया भाग Gold Medal in Horse Riding

आईटीबीपी प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भानू में अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रातियोगिता आयोजित हुई। राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 605 खिलाडिय़ों ने 298 घोड़ों के साथ भाग लिया। करीब 31 श्रेणियों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का 12 दिनों तक आयोजन चला। जिसमें आईटीबीपी टीम ने सर्वाधिक 25 पदकों के साथ ही सर्वश्रेष्ठ घुसवारी ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।

पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत पातलियों के आईटीबीपी जवान मंजीत सिंह के शानदार प्रदर्शन किया। बहतरीन प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण व एक कांस्य समेत कुल तीन पदकों पर कब्जा जमाया। उनकी सफलता की सूचना मिलने पर परिजनों व पातलियों पंचायत में खुशी की लहर है।

Read Also: पारा चढ़ते ही मवेशियों को लेकर घुमंतु गुज्जरों ने किया पहाड़ी क्षेत्रों का रूख, जानिए इनकी दास्तां Nomadic Gujjars Moved to Hilly Areas

Also Read : दमदार कैमरा और परफॉर्मेंस वाले ये टॉप सबसे शानदार स्मार्टफोन , जानिए

Also Read: शहीद पिता से बेटी बोली जयहिंद पापा, बेटे ने किया सैल्यूट

Also Read :  टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, इस साल बने जो इंडियन्स की पंसद

Connect With Us : Twitter Facebook