2025 में सोने की कीमतें लगातार छू रहीं नई ऊंचाई

Gold Price (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारत के साथ-साथ वैश्विक बाजार में पिछले कुछ समय से सोने की कीमतों में लगातार उछाल आ रहा है। यहां तक की जिस गति से इसकी कीमत बढ़ रही है विशेषज्ञ यह अनुमान लगा रहे हैं कि जल्द ही सोना एक लाख रुपए के स्तर को छू सकता है। विश्लेषकों का कहना है कि इस साल की शुरूआत से ही सोने में तेजी लगातार बनी हुई है। हर तीसरे दिन इसने नई ऊंचाई छुआ है। अब यह एक लाख रुपये का स्तर छूने की ओर बढ़ रहा है। मौजूदा वैश्विक हालात में यह किसी भी दिन इस मनोवैज्ञानिक स्तर को छू सकता है।

एक ही दिन में आई 6250 रुपए की तेजी

अमेरिका और चीन के बीच चल रहे टैरिफ गतिरोध के चलते पिछले सप्ताह सोने की कीमतों में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बुधवार व गुरुवार को जहां इसकी कीमतों में कमी आई वहीं शुक्रवार को सोने की कीमतों में रिकॉर्ड 6250 रुपए की तेजी दर्ज की गई। इस तेजी के चलते ही सोने की कीमतें पहली बार भारतीय बाजार में रिकॉर्ड 96 हजार रुपए का स्तर छू पार्इं।

सोने में तेजी का विश्लेषक बता रहे यह कारण

पिछले कुछ दिन से सोने की कीमत में आई तेजी के पीछे विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार संघर्ष भी इस तेजी का एक कारण है। दरअसल, कई देशों के बीच तनाव और अमेरिकी टैरिफ के कारण सुरक्षित मानी जाने वाली इस बहुमूल्य धातु की कीमतों में इस साल जबरदस्त तेजी दिखी है। सोना इस साल अब तक 22 फीसदी या 17,000 रुपये महंगा हो गया है।

निवेशकों को मिला तीन गुणा रिटर्न

सोने ने अपने निवेशकों को छह साल में तीन गुना से ज्यादा रिटर्न दिया है। 2019 में अक्षय तृतीया के दिन 10 ग्राम सोने का भाव 31,729 रुपये था। 2020 में यह अक्षय तृतीया के दिन 32 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 46,000 रुपये के पार पहुंच गया। 2021 में 2.5 फीसदी की तेजी के साथ 47,000 रुपये के पार तो 2022 में 6 फीसदी के उछाल के साथ पहली बार 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया। 2023 में 15 फीसदी की तेजी के साथ सोना 60,000 रुपये के करीब और 2024 में 20 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 73,000 रुपये के करीब पहुंच गया।