कोरोना महामारी से पूरा देश ही नहीं विश्व परेशान हैं और ऐसे में हर कोई कुछ ना कुछ नया भी करना चाह रहा है… लोगों के लिए कोरोना में मास्क लगाना कितना ज़रूरी है ये हर कोई जानता है अब मास्क की भी वराइयटी आ चुकी है… लेकिन मास्क सोने चाँदी बनने लगे तो ये सुनकर देखकर थोड़ा आश्चर्य ज़रूर होगा … लेकिन सोने का भी मास्क बनने लगा है… और लोग लगाने लगे है… ऐसा ही मामला पुणे में आया है जहाँ एक व्यक्ति ने क़रीबन 3 लाख रुपए खर्च कर सोने का मास्क अपने लिए बनवाया है…
कोरोना संक्रमण के इस काल में मास्क हर किसी के जीवन का जरूरी हिस्सा बन गया है। लोग अपने हिसाब से अलग-अलग मास्क डिजाइन कर रहे हैं। इस बीच महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले शंकर कुराडे का अब तक का सबसे महंगा मास्क काफी चर्चा में है। शंकर कुराडे पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवाड़ के रहने वाले हैं। उन्होंने लाखों रुपये खर्च करके सोने का मास्क बनाया है। शंकर के मास्क की कीमत 2.89 लाख रुपये है…
शंकर सोने के बहुत शौकीन हैं और अपने शरीर पर तकरीबन 3 किलो सोना हमेशा पहने रहते हैं। दसों उंगलियों में सोने की अंगूठी, सोने की चेन और कलाइयों में ब्रेसलेट शंकर के पास हमेशा देखी जा सकती हैं…दो लाख 89 हजार रुपये में बनाए गए इस मास्क में दो तोला सोना इस्तेमाल किया गया है। शंकर ने बताया कि उन्होंने टीवी पर एक शख्स को चांदी का मास्क पहने देखा था तो उसके बाद से ही सोने का मास्क बनाने का ख्याल आया था…शंकर बुराडे ने कहा कि यह एक पतला मास्क है जिसमें कई सारे छेद हैं ताकि सांस लेने में कोई कठिनाई न हो.
जनरल हाउस की मीटिंग के बाद पार्षदों को दिलाई जाएगी शपथ Punjab News (आज समाज)…
दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार के साथ एमओयू साइन करने के हाईकोर्ट के आदेश पर…
Updates On Israel Hamas Conflicts, (आज समाज, तेल अवीव: इजराइल ने गाजा पट्टी में संघर्ष…
पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस दोपहर 12 बजे तक लगाएंगे जनता दरबार Panipat News (आज समाज) पानीपत:…
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने की मुलाकात…
अदालत ने दोषी पर लगाया डेढ़ लाख रुपए जुर्माना Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: विधवा…