जबरदस्त तेजी के साथ पहली बार 92 हजार के पार पहुंचा सोना
Gold Price (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारतीय बाजार में सोना हर रोज नई ऊंचाई को छू रहा है। कारण घरेलू बाजार में जबरदस्त मांग हो या फिर वैश्विक परिस्थितियां लेकिन इस कीमती धातु को ऐसे पंख लग गए हैं कि यह हर रोज नई ऊंचाई को छू रहा है। इसी तेजी के चलते सोना पहली बार 92,000 के पार पहुंच गया। लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी जारी रखते हुए सोना शुक्रवार को दिल्ली सराफा बाजार में 1,100 रुपये महंगा होकर 92,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया।
सोने में आई तेजी के पीछे जानकारों ने त्योहारी सीजन और उपभोक्ताओं की जबरदस्त मांग बताया है। वहीं चांदी 1,300 रुपये महंगी होकर 1,03,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर के करीब पहुंच गई। चांदी की कीमत 19 मार्च, 2025 को 1,03,500 रुपये प्रति किलोग्राम के सार्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थी।
एक अप्रैल 2024 को साने का दाम था 68,420 प्रति 10 ग्राम
सोना चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 23,730 रुपये या 35 फीसदी महंगा हुआ है। एक अप्रैल, 2024 को यह 68,420 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बंद हुआ था। कोटक सिक्योरिटीज के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप के वाहन आयात शुल्क और यूरोपीय संघ-कनाडा के खिलाफ टैरिफ को लेकर चेतावनी ने सुरक्षित निवेश की मांग को तेज कर दिया। वैश्विक स्तर पर तनाव और केंद्रीय बैंक की मजबूत खरीद के कारण इस महीने सोने की कीमतों में करीब 8.2 फीसदी की वृद्धि हुई है।
इधर डॉलर के मुकाबले रुपए में रिकॉर्ड तेजी
विदेशी निवेशकों की वापसी के बाद रुपये ने गिरावट को पीछे छोड़ते हुए जोरदार वापसी की है।?मार्च में भारतीय रुपये में डॉलर की तुलना में छह साल की सबसे बड़ी मासिक तेजी देखने को मिली।?इस दौरान यह 2.17 फीसदी बढ़कर 85.50 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले नवंंबर, 2018 में रुपये में पांच फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी रही थी। भारतीय मुद्रा शुक्रवार को 24 पैसे बढ़त में बंद हुई।
आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में रुपया दो फीसदी से अधिक टूट गया है। 2 अप्रैल, 2024 को यह डॉलर की तुलना में 83.42 पर था। शुक्रवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय मुद्रा 85.64 के स्तर पर खुली। दिन के कारोबार के दौरान इसने 85.40 का उच्चतम स्तर और 85.70 का निम्नतम स्तर छुआ।
ये भी पढ़ें : UPI Rules Change : कल से हो रहा है यूपीआई में यह अहम बदलाव