गौड़ स्कूल ने वुशु चैंपियनशिप में जीता गोल्ड Gold In Wushu Championship

0
680
Gold In Wushu Championship
Gold In Wushu Championship

संजीव कौशिक, रोहतक:
Gold In Wushu Championship: गौड़ ब्राह्मण सेंट्रल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थी ध्रुव ने 22 फरवरी से 28 फरवरी तक रूस में आयोजित मोस्को स्टार इंटरनेशनल वुशु चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीता। प्रतियोगिता में 14 देशों के खिलाडियों ने भाग लिया। आज स्कूल प्रांगण में विजेता खिलाड़ी का स्वागत किया।

सफल होेने का परिश्रम ही एक मात्र साधन Gold In Wushu Championship

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्थाओं के पदेन सचिव और गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जयपाल शर्मा रहे। कार्यक्रम में गौड़ ब्राह्मण सेंट्रल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य डॉ अनीता गौड़ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। डॉ. जयपाल शर्मा ने कहा प्रतियोगिता के इस दौर में सफलता प्राप्त करने का परिश्रम ही एक मात्र साधन है। उन्होंने का मेहनत से निकले वाला पसीना प्रगति के पथ की ओर अग्रसर करता है।

मेहनत करने वाला विद्यार्थी पाता है आयाम Gold In Wushu Championship

स्कूल प्राचार्य डॉ अनीता गौड़ ने कहा स्कूल स्तर पर ही यदि कोई विद्यार्थी मेहनत और लगन के साथ कोई साधना करता है तो वो आगे चलकर नए आयाम स्थापित करता है। उन्होंने विजेता खिलाडी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामना दी। इस मौके पर डॉ कपिल कौशिक, गौड़ स्कूल से सारिका शर्मा, मोनिका गौड़, सदानंद, रेखा, सोनिया, ममता, छोटूराम, ध्रुव के कोच जय, पिता राजपाल, माता सीमा, दादा ओमप्रकाश मौजूद रहे।

Read Also : Toll Plaza Started Near Jharothi हरियाणा में एक और सफर होगा महंगा

Read Also : Statement of Deputy CM पांच राज्यों के चुनावी परिणाम पर बोले डिप्टी सीएम, कहा- कांग्रेस देश से समाप्त

Connect With Us : TwitterFacebook