Gold Price Today : रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद लुढ़का सोना

0
94
Gold Price Today : रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद लुढ़का सोना
Gold Price Today : रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद लुढ़का सोना

2400 रुपए प्रति दस ग्राम कम हुई कीमत, एक लाख रुपए से आया नीचे

Gold Price Today (आज समाज), बिजनेस डेस्क : लगातार तेजी से नई ऊंचाई छूने के साथ ही सोना मंगलवार को एक लाख रुपए का स्तर पार कर गया। लेकिन इस तेजी को बनाए रखने में सोना नाकाम रहा और एक दिन बाद यानि बुधवार को यह एक लाख रुपए के स्तर से दोबारा नीचे आ गया। सोने के जानकारों का मानना है कि सोने की कीमतों में कमी के पीछे कमजोर वैश्विक रुख रहा। इसी के चलते बुधवार को यह रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद एक लाख रुपए से नीचे आ गया। बुधवार को सोने की कीमत 2,400 रुपये घटकर 99,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।

इससे पहले, मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,800 रुपए की तेजी के साथ 1,01,600 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया । रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद सोने की कीमतों में सुधार आया, क्योंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस टिप्पणी के बाद सुरक्षित निवेश की मांग में नरमी आई कि व्यापार युद्ध के दौरान चीनी वस्तुओं पर लगाए गए भारी शुल्कों को जल्द ही काफी हद तक कम कर दिया जाएगा।

चांदी में प्रति किलो 700 रुपए की तेजी

इस बीच, बुधवार को चांदी की कीमत 700 रुपए बढ़कर 99,200 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सत्र में चांदी 98,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहते हुए बंद हुई थी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर जून डिलीवरी के लिए सोना वायदा 1,435 रुपए या 1.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 95,905 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले सत्र में यह 99,358 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छू गया था।

वैश्विक बाजार में गिरी सोने की कीमत

वैश्विक बाजारों में हाजिर सोना रिकॉर्ड स्तर से पीछे हटकर 50.37 डॉलर या 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ 3,330.99 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। मंगलवार को हाजिर सोना बढ़कर 3,500.33 डॉलर प्रति औंस के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। एशियाई बाजार में हाजिर चांदी 1.19 प्रतिशत बढ़कर 32.90 डॉलर प्रति औंस हो गई।