Panipat News: गोल्डन आर्म नीरज से आज गोल्ड की उम्मीद

0
155
गोल्डन आर्म नीरज से आज गोल्ड की उम्मीद
गोल्डन आर्म नीरज से आज गोल्ड की उम्मीद

रात 11:55 बजे से जेवलिन-थ्रो फाइनल
Panipat News (आज समाज) पानीपत: द मैन विद गोल्डन आर्म कहे जाने वाले नीरज चोपड़ा आज पेरिस ओलिंपिक में मेंस जेवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल में हिस्सा लेंगे। 26 साल के नीरज ने 2 दिन पहले क्वालिफिकेशन में पहले प्रयास में 89.34 मीटर भाला फेंका था और पहले स्थान पर रहे। ऐसे में भारत को उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद होगी। नीरज चोपड़ा का इवेंट रात 11:55 बजे से होगा। मुकाबले में नीरज के सामने ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स, जर्मनी के जूलियन वेबर और पाकिस्तान के अहमद नदीम जैसी चुनौतियां होंगी।