Gold ETF में 3 महीने की निकासी के बाद पलटा निवेशकों का रूख, फरवरी में डाले 165 करोड़ रुपए

0
303
Gold ETF Investment In Feb 2023

आज समाज डिजिटल, Gold ETF Investment In Feb 2023 : गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड से निवेशकों ने लगातार 3 महीने तक निकासी की थी लेकिन फरवरी में निवेशकों का रूख बदल गया है। बीते महीने फरवरी 2023 में निवेशकों ने इसमें शुद्ध रूप से 165 करोड़ रुपये का निवेश किया है। (Investment Plan)

गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (गोल्ड ईटीएफ) से बीते तीन महीनों में हुई निकासी के बाद फरवरी में निवेशकों ने इसमें शुद्ध रूप से 165 करोड़ रुपए डाले हैं। इसकी मुख्य वजह कीमती धातु के दामों में आई मामूली गिरावट है। भारतीय म्यूचुअल फंड संघ (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार, निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ से जनवरी में 199 करोड़ रुपए की निकासी की थी। दिसंबर, 2022 में 273 करोड़ रुपए और नवंबर में 195 करोड़ रुपए की निकासी की गई थी। उससे पहले गोल्ड ईटीएफ में अक्टूबर में 147 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था।

मॉर्निंगस्टार इंडिया की वरिष्ठ विश्लेषक कविता कृष्णन ने कहा, ‘‘फरवरी में ज्यादातर बाजारों में निकासी का रुख देखने को मिला लेकिन भारत में Gold ETF में निवेश हुआ है। इसकी मुख्य वजह सोने के दामों में मामूली सुधार होना है। जब भी दामों में गिरावट आती है तो ईटीएफ की मांग बढ़ जाती है।” उन्होंने कहा कि भारत में सोने की भौतिक मांग मोटे तौर पर त्योहारों और शादी-विवाह के मौसम पर निर्भर करती है। इसके अलावा समीक्षाधीन अवधि में इस श्रेणी में पोर्टफोलियो भी बढ़कर 46.94 लाख हो गए हैं।

निवेश के बावजूद गोल्ड ईटीएफ के प्रबंधन के तहत शुद्ध परिसंपत्तियां (एयूएम) जनवरी अंत के 21,836 करोड़ रुपए से घटकर फरवरी अंत में 21,400 करोड़ रुपए रह गईं। वर्ष 2022 में गोल्ड ईटीएफ में कुल 459 करोड़ रुपए का निवेश आया जो 2021 के 4,814 करोड़ रुपए से 90 फीसदी कम है।

ये भी पढ़ें : विदेशी निवेशकों ने मार्च में अब तक किया 13500 करोड़ का निवेश, शेयर बाजार के लिए अच्छी खबर

ये भी पढ़ें : Tata Motors की गाड़ियों का जादू फिर बोला सिर चढ़कर, फरवरी में इन तीन कारों की हुई रिकार्ड बिक्री

ये भी पढ़ें :  दिवालिया हो चुके अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक को Elon Musk ने खरीदने की इच्छा जताई, कह डाली ये बड़ी बात

ये भी पढ़ें : 19 साल के बाद टाटा ग्रुप ला रहा IPO, Tata Technologies ने सेबी के पास जमा करवाए ड्राफ्ट पेपर

ये भी पढ़ें : लगातार 4 सप्ताह गिरने के बाद संभला देश का विदेशी मुद्रा भंडार, आया 1.458 बिलियन डालर का उछाल

Connect With Us: Twitter Facebook