Gold crossed 39,800 on Monday: सोमवार को 39,800 के पार हुआ सोना

0
301

नई दिल्ली। सोने की कीमतों में किसी तरह की कमी आने का अंदेशा अभी नहीं है। बल्कि सोना आने वाले साल 2020 के अंत तक 45 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर छू सकता है। विश्व स्वर्ण काउंसिल ने अनुमान लगाया है कि नए साल में भी आर्थिक सुस्ती, रुपये में उतार-चढ़ाव और क्षेत्रीय असंतुलन की वजह से ऐसा हो सकता है। विश्व के 14 देशों में स्थित केंद्रीय बैंकों ने 2019 में एक टन से अधिक सोना अपने यहां रिजर्व में बढ़ाया है। इन बैंकों में आरबीआई भी शामिल है। अभी एमसीएक्स पर सोना वायदा कारोबार में 41,500 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा है। यह आगे चलकर के 45 हजार रुपये स्तर पर जा सकता है। विश्व में भी सोना 1800 डॉलर प्रति औंस के स्तर को छू सकता है। कमजोर मांग के कारण सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 73 रुपये सस्ता होकर 39,882 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव रहा। चांदी भी 156 रुपये सस्ती होकर 47,910 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव रही।