गुरुवार को सोना 200 रुपए बढ़कर 94, 350 रुपए के नए स्तर पर हुआ बंद
Gold Price Today (आज समाज), बिजनेस डेस्क : वैश्विक व घरेलू बाजार में जबरदस्त मांग के चलते सोने के दाम में गुरुवार को लगातार पांचवें दिन भी तेजी देखी गई। इसी बीच सोना अपने नए स्तर 94,350 पर बंद हुआ जो कि नया रिकॉर्ड है। वहीं चांदी अपने ऊपरी स्तर को छूने के बाद लगातार टूट रही है। बुधवार को चांदी के दाम में गिरावट का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा और चांदी एक हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से टूटकर एक लाख पांच सौ रुपए प्रति किलो रह गई।
भारतीय बाजार में सोने की कीमत इस तरह रही
आॅल इंडिया सरार्फा एसोसिएशन के मुताबिक 99.9 प्रतिशत प्योरिटी वाले सोने की कीमत गुरुवार को 200 रुपये बढ़कर 94,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। बुधवार को यह 94,150 रुपये पर स्थिर थी. 99.5 प्रतिशत प्योरिटी वाला सोना भी 200 रुपये की बढ़त के साथ 93,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह तेजी मुख्य रूप से ज्वेलर्स और स्टॉकिस्ट्स की ओर से लगातार खरीदारी के कारण देखी गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 43.39 अमेरिकी डॉलर या 1.38% गिरकर 3,089.64 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। बुधवार को यह 3,167.71 डॉलर प्रति औंस की नई ऊंचाई पर पहुंचा था। यह रुझान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 60 से अधिक देशों पर नए टैरिफ लगाने की घोषणा किए जाने के बाद नजर आया था। विशेषज्ञों ने सोने की कीमतों में तेजी के पीछे असली वजह बताते हुए कहा कि गोल्ड ने सुबह के सेशन में टैरिफ इंपैक्ट के कारण तेजी दिखाई, लेकिन बाद में मुनाफा वसूली शुरू हो गई। अब बाजार की नजर अमेरिका के आगामी नॉन-फार्म पेरोल और बेरोजगारी दर के आंकड़ों पर होगी, जो सोने की कीमतों की दिशा तय करेंगे।
ये भी पढ़ें : America New Tariff Policy : ट्रंप की टैरिफ नीति से घबराए अमेरिकी शेयर बाजार