Gold and silver shine increased, weakness in rupee: रुपये में आई कमजोरी तो बढ़ी सोने-चांदी की चमक

0
596

एजेंसी,नई दिल्ली रुपये की विनिमय दर में गिरावट और अंतरराष्ट्रीय सर्राफा बाजार में तेजी के बाद बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 187 रुपये उछल कर 39,053 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। शनिवार को सोना 38,866 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी तथा डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर गिरने के मिले जुले प्रभावों केबीच दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 187 रुपये मजबूत हो गया। वैश्विक बाजार में सोना मजबूत हो कर 1,484 डॉलर प्रति औंस और चांदी 17.36 डॉलर प्रति औंस के भाव पर चल रही थी।दिल्ली के सराफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 210 रुपये चमककर 39,530 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया जो 04 दिसंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 39,360 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,200 रुपये पर स्थिर रही। चाँदी में लगातार चौथे दिन तेजी रही। चाँदी हाजिर 450 रुपये की बढ़त में 03 दिसंबर के बाद के उच्चतम स्तर 46,400 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चाँदी वायदा 326 रुपये चढ़कर 45,230 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 910 रुपये और 920 रुपये प्रति इकाई पर टिके रहे।