Gold and silver rate rise:सोने-चांदी के रेट में उछाल

0
302

एजेंसी,नई दिल्ली। दो दिन से सोने की कीमत में आई गिरावट के बाद आज के रेट में उछाल देखने को मिल रहा है। विदेशों में कीमतों में रही तेजी का असर दिल्ली के सराफा बाजार में भी देखा गया और सोने में लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद तेजी दर्ज की गयी। सोना स्टैंडर्ड 570 रुपये चमककर 41,670 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 41,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 200 रुपये चमककर 31,000 रुपये के भाव पर रही। सोने की तरह चांदी में भी तेजी रही। चांदी हाजिर 175 रुपये की मजबूती के साथ 48,025 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी। चाँदी वायदा 290 रुपये की बढ़त लेकर 46,911 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 980 रुपये और 990 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रहे।