Gold and silver rate-जाने सोने-चांदी की कीमतों के बारे में….

0
355

सोने-चांदी की कीमते इन दिनों आसमान छू रहीं है। दोनों धातुओं की कीमत में बड़ा बदलाव हो रहा है। आज भी सरार्फा बाजारों में सोने-चांदी के हाजिर भाव मेंथोड़ी तेजी देखने को मिली। देशभर के सरार्फा बाजारों सोने की कीमत 54000 के पास पहुंच गई। बाजार बंद होने पर सोने की कीमत 54004 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। वहीं 35 रुपये प्रति किलो गिरकर चांदी 64735 रुपये पर आ गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अ नुसार चौबीस कैरेट सोने का रेट 54004 प्रति दस ग्राम रहा जो कल के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ रहा। जबकि 23 कैरेट सोनेका दाम 53788 रहा। हालांकि कमजोर हाजिर मांग के कारण वायदा बाजार में मंगलवार को सोना 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 197 रुपये यानी 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 459 लॉट के लिए कारोबार हुआ। हालांकि, सोने के अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 24 रुपये यानी 0.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 53,741 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 16,606 लॉट के लिए कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,993.70 डॉलर प्रति औंस हो गया।