Gold and silver prices rise: सोने-चांदी के दामों में आई तेजी

0
299

एजेंसी,नई दिल्ली। बुधवार को सोने और चांदी के दामों में जबरदस्त तेजी रही। विदेशों में सोने के दामों में आई तेजी के कारण दिल्ली सरार्फा बाजार में बुधवार को सोना 525 रुपये उछलकर एक महीने के उच्चतम स्तर 39,795 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी दो दिन की नरमी से उबरती हुई 800 रुपये की छलांग लगाकर करीब एक महीने के उच्चतम स्तर 46,400 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गई। सोना हाजिर 0.90 डॉलर टूटकर 1,475.25 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 17.12 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 525 रुपये की बढ़त के साथ 05 नवंबर के बाद के उच्चतम स्तर 39,795 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 39,625 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये की बढ़त में 30,300 रुपये पर पहुंच गयी। चांदी हाजिर 800 रुपये चमककर 46,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी जो 07 नवंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। चांदी वायदा भी 800 रुपये उछलकर 44,950 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली 10-10 रुपये की बढ़त के साथ क्रमश: 920 रुपये और 930 रुपये प्रति इकाई पर पहुंच गये।