सोना 90 हजार तो चांदी एक लाख रुपए के पार

Gold-Silver Price Today (आज समाज), बिजनेस डेस्क : देश में भारी मांग के चलते सोने और चांदी की कीमतों में तेजी जारी है। हालांकि इन दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में प्रतिदिन जबरदस्त इजाफा हो रहा है लेकिन फिर भी हैरानी की बात यह है कि इनकी मांग लगातार बढ़ रही है। यदि भारतीय बाजार की बात करें तो पिछल कई दिनों की भांति ही मंगलवार को भी सोना 500 रुपये महंगा होकर 91,250 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले, सोमवार को 99.9% शुद्धता वाला सोना 1,300 रुपये बढ़कर 90,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा था। 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 450 रुपए चढ़कर 90,800 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया।

इसलिए आ रही दोनों के दाम में तेजी

आर्थिक विशेषज्ञों का मानना है कि दोनों कीमती धातुओं के दाम में तेजी के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में जारी रुझानों और घरेलू मांग में बदलाव है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 2,915.73 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रहा। वहीं, कॉमेक्स फ्यूचर्स की कीमत 2,921.30 डॉलर प्रति औंस दर्ज की गई।

डॉलर में लगातार कमजोरी भी है एक कारण

सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का कारण विशेषज्ञ अमेरिकी डॉलर की कमजोरी को भी मान रहे हैं। ज्ञात रहे कि डॉलर पांच महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है, जो आर्थिक चिंताओं और जियो-पोलिटिकल उथल-पुथल से प्रभावित हुआ है। इसके अलावा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियों से जुड़ी अस्थिरता ने भी बाजार पर असर डाला है।

ऐसे जांचे सोनी की शुद्धता

सभी कैरेट सोने का हॉलमार्क नंबर अलग-अलग होता है। उदाहरण के लिए, 24 कैरेट सोने का मान 999, 23 कैरेट सोने का मान 958, 22 कैरेट सोने का मान 916, 21 कैरेट सोने का मान 875 और 18 कैरेट सोने का मान 750 होता है। इससे शुद्धता पर कोई संदेह नहीं रह जाता। 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल मुख्य रूप से आभूषण बनाने में होता है। यह सोना 91.6 प्रतिशत शुद्ध होता है।

चांदी की कीमत स्थिर, लेकिन रिकॉर्ड स्तर पर

चांदी की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ, लेकिन यह पहली बार 1,02,500 रुपये प्रति किलोग्राम के ऐतिहासिक स्तर पर बनी हुई है। इससे पहले सोमवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोना 1,300 रुपये महंगा होकर 90,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। सोने में तेजी का सिलसिला चौथे सत्र भी जारी रहा। पिछला बंद भाव 89,450 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं 99.5% शुद्धता वाली पीली धातु की कीमत 1,300 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 90,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई, जो गुरुवार को 89,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। वहीं चांदी भी 1,300 रुपये महंगी होकर 1,02,500 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बंद हुई। जबकि यह पिछले बंद भाव पर 1,01,200 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

ये भी पढ़ें : Indusind Bank : इंडसइंड बैंक के शेयरों ने की मजबूत वापसी